Uttar Pradesh Kisan Card 2024: उत्तर प्रदेश में किसान कार्ड कैसे बनवाए और कब से बनेगा और कब तक पूरी जानकारी

 Uttar Pradesh Kisan Card 2024


उत्तर प्रदेश में किसान कार्ड कैसे बनवाए और कब से बनेगा और कब तक 



आप लोगो को पता होगा कि उत्तर प्रदेश में अब आधार कार्ड की तरह से ही किसान कार्ड बनने जा रहा है। 

जिसमें की आपके पूरे जमीन की जानकारी आपको इस कार्ड से मिलेगी और आपके नाम पे जीतना भी भूमि होगा अब सब इस कार्ड में उसकी जानकारी होगी।


किसान कार्ड के फायदे :
आपके नाम की जीतना भी भूमि होगा सभी आपको इस कार्ड से जानकारी मिलेगी उन सभी की।
जैसे की आप लोग जानते हो की हम अपना आधार कार्ड का नंबर डालते ही हमारा सभी कुछ आ जाता है । नाम, उम्र, पिता/पति, पता   ऐसे ही हमको किसान कार्ड में एक नंबर मिलेगा जिससे की हमारे नाम की भूमि कितना है। सब कुछ दिख जाएगा।

Pm Kisan samman nidhi 
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधी योजना  
का लाभ हम उठा सकते है। अगर जो आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपने अपना किसान कार्ड नहीं बनवाया तो आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हो जाएंगे 

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किसान को उन्नत कृषि करने के लिए सरकार से कई योजनाओं का लाभ भी मिलेगा 

किसान कार्ड बनाने बाला उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य है 


किसान कार्ड कैसे बनवाए :-

किसान कार्ड बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ समय सीमा रखा है।
जो 01 जुलाई 2024 से बनना है। 
आपके इसको बनवाने के लिए 
आधार कार्ड 
खटौतनी 
पासपोर्ट साइज फोटो 
किसान बही 
निम्न और कागजों की जरूरत होगी 



किसान कार्ड कहा से बनेगा :
इसको बनवाने के लिए आपकों जन सेवा केंद्र पे या मोबाइल से नहीं बनेगा 

आपके हर ग्रामसभा में कैंप लगाया जाएगा जहां पे आपको जाके आपकों इसको बनवाना पड़ेगा 



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म