Nest 2024 Entrance Exam Result: का रिजल्ट जारी
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), मुंबई और भुवनेश्वर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी सेंटर ने 12 जुलाई को NEST रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही अधिकारियों ने मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया है जिसमें NEST के टॉपर के नाम शामिल हैं।
NEST एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2024 जारी
NEST 2024 की परीक्षा 30 जून 2024 सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद, NISER, भुवनेश्वर और UM-DAE CEBS, मुंबई ने इसका एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोर कार्ड और मेरिट सूची को अपलोड कर दिया है। इस बार NEST और CEBS प्रत्येक के दो अलग-अलग रैंक जारी किए गए हैं।
NEST एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट और मेरिट लिस्ट 2024
NEST रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने लॉगिंग ID और अपना पासवर्ड डाल के लॉगिन करना होगा। जहां पे आपका नाम, अंक,आपकी श्रेणी, योग्यता जैसे महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nestexam.in/
PDF डाउनलोड
12 जुलाई 2024 को NEST का रिजल्ट को https://www.nestexam.in/ पे अपलोड कर दिया गया है।
NEST उम्मीदवार अपना लॉगिंग करने के बाद में अपना रिजल्ट चेक कर सकेगें। लेकीन इस आर्टिकल में PDF का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। ताकि आप सीधा इस आर्टिकल से ही रिजल्ट देख सके।
NEST 2024 प्रवेश के लिए पात्रता
NEST मे स्कोर के आधर पर प्रवेश पाने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों को जनरल कैटगरी में 12th में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए। और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति या शारीरिक रूप से विकलांग के लिए 12th में 55 प्रतिशत अंको की आवश्यकता होती है ।
Tags:
STATE BOARD NEWS