पीलीभीत-मैलानी रेलखंड सैलाब में बहा रेलवे ट्रैक नई ट्रेन के संचालन में फिर रुकावट
पीलीभीत मैलानी जल्द चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना था। इसके लिए रेलवे की ओर से मंजूरी भी मिल चुकी थी।
लेकीन इसी बीच ऐसा हुआ की रेलवे को पीलीभीत मैलानी पैसेंजर ट्रेनों के संचालन शुरू भी नहीं हुआ और इसी बीच शाहगढ़ और संदेही हाल्ट के बीच साकरिया नाला भारी बारिश के सैलाब में रेलवे ट्रैक ही बह गया।
ट्रेनों का संचालन भी शुरू नही हुआ और रेलवे ट्रैक बारिश ने बह गया। ये उसके निर्माण कार्य पे सवाल उठा रहा है।
भारी बारिश के कारण कई रूट की ट्रेनें रद्द की गई है
डीआरएम (इज्जतनगर) रेखा यादव ने बताया है। की फिलहाल ट्रेन का संचालन रुकवा दिया गया है। और उधर पीलीभीत टनकपुर रेलखंड पे भी ट्रेन संचालन बंद किया गया है। बताया जा रहा है की खटीमा पुल पर पानी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है इसी कारण
मैलानी बहराइच रेलखंड पे भी ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण पानी रेलवे ट्रैक के तक आने के कारण।
07 जुलाई को शारदा नदी उफान पे होने के कारण मैलानी से नानपारा जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया।
उधर नानपारा से मैलानी आने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी बिछिया रेलवे स्टेशन से वापस नानपारा भेज दिया गया इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
www.dhakadfamilys.com