बिहार बोर्ड: स्टेट बोर्ड 11th में एडमिशन 2024 लेने वालो अभ्यर्थी की मैरिट लिस्ट जारी।
कैसे देखे सूची में अपना नाम वा एडमिशन में क्या क्या चाहिए।
जिन लोगो ने 2023-24 में हाईस्कूल को परीक्षा पास की है। उन सभी को (Dhakad familys) www.dhakadfamilys.com के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। जैसे की आप लोग जानते हो की बिहार बोर्ड में हाईस्कूल के रिजल्ट के बाद 11th में एडमिशन लेने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पे आप लोगो को फॉर्म भरना पड़ता है। जिसमें आप अपने कॉलेज को भी चुन सकते हो की कौन सा कॉलेज आपकों चाहिए
जुलाई में लिस्ट जारी की जाती हैं की आपकों आपके नंबर के हिसाब से कौन सा कॉलेज मिला है।
तो उसी लिस्ट का पहला मैरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पे आप जाके अपना नाम चेक कर सकते हैं। की आपका नाम हैं की नही। और फॉर्म भरते समय जो आपने अपना मोबाइल नम्बर दिया होगा उस नम्बर पे भी आपके पास एसएमएस भेज दिया जाएगा
और जिनका एसएमएस नही आया होगा बो ऐसे चेक कर सकते हैं।
आप सबसे पहले कोई सा भी ब्राउजर ओपन करे और फीर आप उसमे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पे जाए ।https://www.ofssbihar.org/SAMS/KnowStatus_Jun.aspx
इस लिंक पे क्लीक करे और फॉर्म भरते समय आपको एक रजिट्रेशन नंबर मिला होगा बो डाले फिर अपना मोबाइल नम्बर, उसके बाद मे कैपचा डाले और प्रिंट पे क्लिक कर दे।
www.ofssbihar.org
एडमिशन में आपको कुछ कागज चाहिए होंगे
1. इनविटेशन लेटर
2.TC (मूल)
3.10th अंक प्रमाणपत्र का छाया प्रति
4. माइग्रेशन प्रमाण पत्र मूल
5. आधार कार्ड का छाया प्रति
6. हाल ही का कलर पासपोर्ट साइज फोटो
7.एससी एसटी का जाति प्रमाण पत्र
8. बैंक खाता का छाया प्रति
आप लोगो को जानकारी अच्छी लगी हो तो आप लोग Dhakad faimlys को follow कर ले ताकि आपको ऐसी ही जानकारी सबसे पहले मिले
Tags:
STATE BOARD NEWS