पीलीभीत-मैलानी के बीच 6 नई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन
पीलीभीत मैलानी और पीलीभीत लखनऊ के बीच 6 ट्रेन का संचालन जल्द शुरू (11 जुलाई से)
आप सभी को शायद याद हो कि पीलीभीत से मैलानी तक अमान परिवर्तन कार्य को लेकर 30 मई 2018 को मीटरगेज लाइन की ट्रेन का आखिरी सफर और अगले दिन से मेगा ब्लाक हुआ था
तभी से पीलीभीत मैलानी रेलखंड बंद पड़ा था। और जब ब्रॉडगेज लाइन बिछा देने के बाद भी इस रेलखंड पे एक भी पैसेंजर ट्रेन नही चलाई गई जिससे की यात्रियों को बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक ट्रेन का संचालन मैलानी से शाहगढ़ के बीच होता रहा जो ।
डालीगंज से मैलानी से शाहगढ़ के बीच चलती रही जिससे की पीलीभीत से पूरनपुर, मैलानी जाने वाले यात्रियों को छोटे वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। को की कभी महंगा और समय ज्यादा लागता था ।
ऐसे में फिर फिर सीआरएस निरीक्षण के बाद में पीलीभीत से दो समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन किया गया ।
जो की साप्ताहिक थी इसी कारण आस पास के स्थानीय को इसका लाभ नही मिलता जो की पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी इसका हाल्ट था ।
लालकुआं से वाराणसी समर स्पेशल साप्ताहिक
लालकुआं से हावड़ा समर स्पेशल साप्ताहिक
और अभी जल्द ही इन दो ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया।
स्थानीय लोगो के द्वारा स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
अब रेलवे बोर्ड ने पीलीभीत से मैलानी के बीच चार और पीलीभीत से लखनऊ के बीच दो ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति दे दिया है।
जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
इन ट्रेनों का संचालन शुरू होना है।
55360/55359
55362/55361
05086/05085
पीलीभीत से मैलानी पैसेंजर ट्रेनों का टाइम
1. 06:35 AM पीलीभीत से चलकर 09:05 मैलानी
2. 09:05 AM पीलीभीत से चलकर 11:40 मैलानी
3. 01:50 PM पीलीभीत से चलकर 04:30 मैलानी
और अंतिम 05:15 PM पीलीभीत से चलकर 07:00 मैलानी पहुंचेगी
मैलानी से पीलीभीत पैसेंजर ट्रेनों का टाइम
1.05:00 AM मैलानी से चलकर 07:40 पीलीभीत
2.09:50 AM मैलानी से चलकर 12:25 पीलीभीत
3.12:30 pm मैलानी से चलकर 03:00 पीलीभीत
और अंतिम 05:30 PM मैलानी से चलकर 08:15 पीलीभीत पहुंचेगी।
11 जुलाई से लालकुआं - हावड़ा विशेष ट्रेन का संचालन भी शुरू होना है।
व रोजा मेगा ब्लॉक जब होगा उस दौरान कई ट्रेनों का संचालन भी बरेली, पीलीभीत, मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर होते हुऐ लखनऊ के लिए चलाया जाएगा।
और सात में लखनऊ आगरा फोर्ट को भी चलाया जाना है।
और लखनऊ मथुरा गोकुल एक्सप्रेस को भी बहुत जल्द चलाया जाना है। इससे स्थानीय लोगो के काफी लाभ मिलेगा।।
Tags:
NEWS